FAQ

पोर्टल सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदु -

1. प्रश्न – ग्रेडिंग पोर्टल का लिंक क्या है ?
उत्तर – अपग्रेडेड ऑनलाइन स्कूल ग्रेडिंग एंड मॉनिटरिंग पोर्टल URL लिंक :http://schoolgradingmadhyamikshiksha.in पर उपलब्ध है |
2. प्रश्न – ग्रेडिंग पोर्टल को ओपेन कैसे किया जाता है ?
उत्तर – पोर्टल के URL लिंक : http://schoolgradingmadhyamikshiksha.in को अपने कम्प्यूटर पर Google Chrome, Microsoft Edge, Mozilla Firefox आदि Internet Bowser में से किसी भी के द्वारा खोला जा सकता है |
अपग्रेडेड ग्रेडिंग पोर्टल पूर्व में संचालित ग्रेडिंग पोर्टल का अद्यतन स्वरुप हैं जिसमें विभिन्न मानकों अन्तर्गत सूचनाओं एवं डाटा को वृहद् स्तर से फीडिंग कराने की सुविधा प्रदान की गयी है |
3. प्रश्न – ग्रेडिंग पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर – माध्यमिक स्तर की शिक्षा में गुणवत्ता में संवर्द्धन के उद्देश्य से मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किया जाना है | इस हेतु ग्रेडिंग पोर्टल में विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न मानकों के अन्तर्गत सूचनाओं एवं डाटा को वृहद् स्तर से फीडिंग कराने की सुविधा प्रदान की गयी है |
4. प्रश्न – ग्रेडिंग पोर्टल में लॉगिन किस प्रकार सम्भव है ?
उत्तर – ग्रेडिंग पोर्टल में पूर्व की भाँति लॉगिन प्रधानाचार्य / जिला विद्यालय निरीक्षक/ मंडलीय संयुक्त निदेशक (माध्यमिक)/ मुख्यालय द्वारा किया जाना है ,इस हेतु उन्हें अपने लॉगिन आई०डी० एवं पासवर्ड को उपयोग करना होगा |
5. प्रश्न – प्रधानाचार्य को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – प्रधानाचार्य को अपने लॉग इन द्वारा पोर्टल पर विभिन्न पैरामीटर अंतर्गत सूचना भरनी होगी ,सभी सेक्शन के पैरामीटर सम्बन्धी सूचना को भरने के बाद उसको ऑनलाइन जिला विद्यालय निरीक्षक के लॉग इन पर स्वीकृति (Approval) हेतु प्रेषित करना होगा|
6. प्रश्न – जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपने लॉग इन से अपने जनपद के विद्यालयों के भरे गए डाटा को ऑनलाइन Approve अथवा Reject किया जाएगा | Reject किया गया डाटा संशोधन हेतु पुनः प्रधानाचार्य के लॉग इन अन्तर्गत उपलब्ध हो जाएगा |
7. प्रश्न – संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – मंडलीय संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) द्वारा पोर्टल पर अपने लॉग इन से जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से स्वीकृत डाटा अवलोकित किया जायेगा |

एप सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदु -

1. प्रश्न – मोबाइल एप को कैसे डाउनलोड करना होगा ?
उत्तर – मोबाइल एप को गूगल के Play Store से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करें | एप को Google Play Store से School Grading & Monitoring के नाम से सर्च किया जा सकता है |
2. प्रश्न – मोबाइल एप को कैसे इनस्टॉल करना होगा ?
उत्तर – एप इनस्टॉल होते समय अन्य एप की भाँति आप से कुछ Permission माँगेगा जिसे स्वीकार (accept) करना होगा |
3. प्रश्न – मोबाइल एप को कैसे प्रयोग करना होगा ?
उत्तर – मोबाइल एप में लॉगिन प्रधानाचार्य , जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मंडलीय संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) द्वारा किया जाना है ,इस हेतु उन्हें स्कूल ग्रेडिंग प्रणाली (School Grade System) के अपने लॉगिन आई०डी० एवं पासवर्ड को उपयोग करना होगा |
4. प्रश्न – मोबाइल एप किस कार्य हेतु उपयोग की जानी है ?
उत्तर – मोबाइल एप द्वारा निम्नलिखित तीन कार्य किए जाने हैं –
  1. विद्यालय के भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी सूचना भरना
  2. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक /स्टाफ की दैनिक उपस्थिति
  3. विद्यालय की सूचनाओं के निरीक्षण हेतु
5. प्रश्न – प्रधानाचार्य को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – प्रधानाचार्य को अपने लॉग इन द्वारा पोर्टल पर विभिन्न पैरामीटर अंतर्गत सूचना भरनी होगी ,सभी सेक्शन के पैरामीटर सम्बन्धी सूचना को भरने के बाद उसको ऑनलाइन जिला विद्यालय निरीक्षक के लॉग इन पर स्वीकृति (Approval) हेतु प्रेषित करना होगा|
6. प्रश्न – जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपने लॉग इन से अपने जनपद के विद्यालयों के भरे गए डाटा को ऑनलाइन Approve अथवा Reject किया जाएगा | Reject किया गया डाटा संशोधन हेतु पुनः प्रधानाचार्य के लॉग इन अन्तर्गत उपलब्ध हो जाएगा |
7. प्रश्न – संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) को अपने लॉग इन द्वारा क्या करना होगा ?
उत्तर – मंडलीय संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) द्वारा पोर्टल पर अपने लॉग इन से जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से स्वीकृत डाटा अवलोकित किया जायेगा |